अल्मोड़ा, 23 मार्च 2021- सल्ट उपचुनाव (salt bye election) के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले दिन कोई नांमाकन नहीं हुए। रिटर्निंग आफिसर सल्ट विधान सभा राहुल शाह ने बताया कि सल्ट उप निर्वाचन (salt bye election) हेतु मंगलवार को कुल 3 अभ्यर्थियों द्वारा नामाकंन पत्र प्राप्त किये गये। उन्होंने बताया कि आज किसी भी अभ्यर्थी द्वारा उप चुनाव हेतु नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं किया गया।
उन्होंने बताया कि सल्ट विधानसभा उप चुनाव (salt bye election) हेतु नाम निर्देशन पत्र अभ्यर्थी द्वारा या उसके किसी प्रस्थापक द्वारा 30 मार्च तक (लोक अवकाश को छोड़कर) किसी भी दिन 11ः00 बजे पूर्वान्ह् से 3ः00 बजे अपराह्न के बीच न्यायालय उप जिला मजिस्ट्रेट भिकियासैंण कार्यालय/उपजिलाधिकारी भिकियासैंण में जमा किये जा सकेंगे।
यह भी पढ़े…
Almora- कुमाऊं मिनी मैराथन में दौड़े कई युवा, संजय ने पाया पहला स्थान
उन्होंने बताया कि नामनिर्देशन-पत्र के प्रारूप उपरोक्त स्थान और समय पर प्राप्त किये जा सकेंगे तथा नामनिर्देशन-पत्र की संवीक्षा (जांच) 31 मार्च, 2021 को 11ः00 बजे से न्यायालय उप जिला मजिस्ट्रेट भिकियासैंण कार्यालय में लिये जायेंगे।
यह भी पढ़े…
Salt bye election- बीजेपी की ओर से महेश जीना के नाम पर सहमति, आधिकारिक घोषणा होना बाकी
रिटर्निंग आफिसर ने बताया कि अभ्यर्थिता वापस लेने की सूचना या तो अभ्यर्थी द्वारा या उसके किसी प्रस्थापक द्वारा या उसके निर्वाचन अभ्यर्थी द्वारा जो अभ्यर्थी द्वारा प्ररिदत्त करने के लिये लिखित में प्राधिकृत किया गया हो, वह रिटर्निंग आफिसर या सहायक रिटर्निंग आफिसर को 3 अप्रैल अपरान्ह् 03ः00 बजे तक की जा सकेगी। उन्होंने बताया कि मतदान 17 अप्रैल को प्रातः 7ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक होगा।
उत्तरा न्यूज youtube चैनल के इस लिंक पर क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट
https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw
यदि आप टेलीग्राम एप पर है तो हमारे चैनल को ज्वाइन कीजिये। धन्यवाद
https://t.me/uttranews1