अल्मोड़ा/सल्ट, 17 अप्रैल 2021- सल्ट विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान (Salt by-election) जारी है। मतदान की गति बहुत तेज तो नहीं है लेकिन धीरे धीरे इसका प्रतिशत बढ़ रहा है। कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के अनुसार दोपहर 1 बजे तक 32.37% मतदान हुआ है।
यह भी पढ़े….
Salt by-election- सुरक्षा व सतर्कता के बीच मतदान शुरू
11 बजे तक इसका प्रतिशत 21.47% था। बताते चलें कि सल्ट विधानसभा के लिए सुबह 7 बजे से मतदान जारी (Salt by election voting) है।
यहां 49193 पुरुष व 47048 महिलाएं सहित कुल 96241 मतदाता आज मतदान करेंगे। प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान के लिए चाक चौबंद व्यवस्था की है।