अल्मोड़ा, 30 मार्च 2021- सल्ट उपचुनाव (salt by-election) के नामांकन के अंतिम दिन उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने अपना उम्मीदवार बदल दिया। अंतिम दिन 5 लोगों ने नामांकन किया अब इस उपचुनाव (salt by-election) के लिए 8 प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल करा चुके हैं।
रिटर्निंग आफिसर सल्ट विधान सभा राहुल शाह ने बताया कि सल्ट उप निर्वाचन (salt by-election) हेतु आज नामांकन के अन्तिम दिन उप जिलाधिकारी कार्यालय भिकियासैंण में स्थित नामांकन कक्ष में उम्मीदवारों द्वारा अपना नामांकन कराया।
रिटर्निंग आफिसर ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया में आज भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की उम्मीदवार गंगा पंचोली, भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार महेश जीना, उत्तराखण्ड क्रान्तिदल के उम्मीदवार मोहन उपाध्याय, उत्तराखण्ड परिर्वतन पार्टी के उम्मीदवार जगदीश चन्द्र एवं निर्दलीय उम्मीदवार पान सिहं द्वारा अपना नामांकन कराया।
यह भी पढ़े..
Salt by-election- भाजपा उम्मीदवार जीना ने कराया नामांकन
इससे पूर्व 26 मार्च को निर्दलीय सुरेंद्र सिंह कंडारी, सर्वजन स्वराज पार्टी के शिव सिंह रावत, पीपीआई डेमोक्रेटिक के नंद किशोर ने अपना नामांकन कराया था। अब नामांकन खत्म होने के बाद 8 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं।
यह भी पढ़े..
Salt by-election nomination- कांग्रेस प्रत्याशी गंगा ने भी भरा पर्चा
इधर उपचुनाव (salt bye election) के लिए सबसे पहले प्रत्याशी घोषित करने वाली उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी (उपपा) ने एन वक्त अपना प्रत्याशी बदल दिया पहले नारायण सिंह को पार्टी प्रत्याशी बनाया गया था।
लेकिन अंतिम दिन नारायण सिंह को बदल कर जगदीश चन्द्र को पार्टी प्रत्याशी बनाया गया है। उन्होंने नामांकन भी कराया। उपपा के केन्द्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने बताया कि पार्टी में हुई बैठक के बाद प्रत्याशी बदलने का फैसला किया गया।
उत्तरा न्यूज youtube चैनल के इस लिंक पर क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट