सल्ट/अल्मोड़ा 24 मार्च 2021- सल्ट विधानसभा उपचुनाव (Salt by election) के लिए चल रही नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन भी किसी प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किए। रिटर्निंग आफिसर सल्ट विधानसभा राहुल शाह ने बताया कि सल्ट उप निर्वाचन (Salt by election) हेतु बुधवार को 2 अभ्यर्थियों द्वारा नामाकंन पत्र प्राप्त किये गये। उन्होंने बताया कि आज किसी भी अभ्यर्थी द्वारा उप चुनाव (Salt by election) हेतु नाम निर्देशन पत्र जमा नहीं किया गया।
इधर सल्ट विधानसभा उप निर्वाचन (Salt by election) को शान्तिपूर्ण व निष्पक्ष ढ़ग से सम्पन्न कराने हेतु कलैक्ट्रेट सभगार अल्मोड़ा में निर्वाचन हेतु नियुक्त जोनल/सैक्ट्रर मजिस्ट्रेटों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।
जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन भदौरिया ने कहा कि अपने-अपने सम्बन्धित जोन/सेक्ट्रर में शान्तिपूर्ण तथा निष्पक्ष मतदान प्रक्रिया सम्पन्न कराने में जोनल/सैक्टर मजिस्ट्रेटों का अत्यन्त महत्वपूर्ण योगदान रहता है। उन्होंने बताया कि सल्ट विधानसभा उप निर्वाचन क्षेत्र को कुल 19 सैक्टर और 4 जोन में बाॅटा गया है जिनमें 19 सैक्टर मजिस्ट्रेट व 04 जोनल मजिस्ट्रेटों को जिम्मेदारी सौंपी गयाी है वहीं आरक्षित 03 जोनल मजिस्ट्रेट व 08 सैक्टर मजिस्ट्रेट रखे गये है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी जोनल/सैक्टर मजिस्ट्रेट उनके अन्तर्गत आने वाले मतदान केन्द्रों व मतदान स्थलों का भ्रमण कर उनके नाम, संख्या, स्थिति, मतदाताओं की संख्या आदि की सूचना 30 मार्च से पूर्व जिला निर्वाचन कार्यालय को प्रेषित करना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिये एक टीम भावना के रूप में सभी को कार्य करना होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि किसी भी परेशानी व संशय की स्थिति में जिला निर्वाचन कार्यालय से सम्पर्क कर समस्या का समाधान करा लें। निर्वाचन आयोग द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों का अध्ययन कर तदनुसार ही कार्य करना सुनिश्चित करे।
यह भी पढ़े…
भिटौली (Bhitoli)— बहन, बेटी से मुलाकात, स्नेह और अटूट प्रेम की परंपरा
Uttarakhand- डीजीपी अशोक कुमार की बड़ी कार्रवाई, निरीक्षक सस्पेंड जानिए वजह
इस दौरान नोडल अधिकारी प्रशिक्षण एच. बी चंद ने उपस्थित जोनल/सैक्टर मजिस्ट्रेटो को उनके दायित्वों व निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान अपनाये जाने वाले कार्याें के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की।
इस दौरान उन्हें निर्वाचन प्रक्रिया (Salt by election) के दौरान आदर्श आचार संहिता, उम्मीदवारों के द्वारा किये जाने वाले चुनाव प्रचार, उनके द्वारा किये जाने वाली सभायें व जुलूस, मतदान दिवस के दिन उम्मीदावारों से अपेक्षा और निर्वाचन आयोग द्वारा जारी विभिन्न दिशा-निर्देशों की जानकारी पावर पाइंट के माध्यम से दी गयी।
प्रशिक्षण में सहायक प्रभारी प्रशिक्षण हरीश रौतेला, हेम जोशी, अभिहीत अधिकारी ए.एस. रावत, विनोद राठौर, डा. कपिल नयाल, विद्या कर्नाटक, सहित समस्त जोनल/सैक्टर मजिस्ट्रेट उपस्थित थे।