Salt by-election- 16 टेबलों में होगी मतगणना, बिना कोविड निगेटिव जांच रिपोर्ट के मतगणना केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं

Salt byelection

IMG 20210501 WA0031

अल्मोड़ा/भिकियासैंण, 01 मई 2021- सल्ट उपचुनाव (Salt by-election) के लिए रविवार यानी 02 मई को मतगणना होगी।
मतगणना केन्द्र में प्रवेश के लिए कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन किया जाएगा। कोरोना की जांच की निगेटिव रिपोर्ट बिना मतगणना केन्द्र में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित विधानसभा उप निर्वाचन सल्ट (Salt by-election) हेतु मतों की गणना 2 मई को होगी। 
मतगणना से पूर्व शनिवार को जीआईसी भिकियासैंण में  जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा पुलिस ब्रीफिंग की गई जिसमें उन्हें आयोग के दिशा निर्देशों से अवगत कराया गया।

यह भी पढ़े…

Pithoragarh: जरूरी दवा और उपकरणों की आपूर्ति बनी रहे, प्रभारी मंत्री अरविंद पांडेय ने अधिकारियों को दिए निर्देश


जिला निर्वाचन अधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बताया कि मतगणना प्रात 8:00 बजे से प्रारंभ होगी। Salt by-election की मतगणना हेतु कुल 16 टेबल लगाई गई है  जिनमें 13 टेबल ईवीएम मशीनों व 3 टेबल ईटीपीबीएस के मतों की गणना हेतु लगाई गई है। पोस्टल बैलट की गणना आरओ टेबल पर होगी।

यह भी पढ़े…

COVID हॉस्पिटल बनाने को नर्सिंग काॅलेज का अधिग्रहण, डीएम ने सीएमओ को दिए यह निर्देश

प्रत्याशियों व एजेंट को कोविड-19 नेगेटिव रिपोर्ट के साथ ही मतगणना केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा कि मतगणना हेतु सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग (Salt by-election) के दिशा निर्देशानुसार मतगणना हॉल में कोविड-19 के सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा।

इस दौरान उन्होंने मतगणना हॉल, सीसीटीवी कक्ष, स्ट्रांग रूम व मीडिया सेंटर आदि का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट ने पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत अपूर्वा पांडे, रिटर्निंग ऑफिसर राहुल शाह, सीओ वीर सिंह, तहसीलदार संजय सिंह, निशा रानी  के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

उत्तरा न्यूज youtube चैनल के इस लिंक पर क्लिक करें और पाएं ताजातरीन वीडियो अपडेट

https://youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw