Salt by-election: सीपीएम नेता दिनेश पांडे का बयान- भाजपा सरकार हर स्तर पर फेल, सल्ट की जनता से की यह अपील

अल्मोड़ा, 12 अप्रैल 2021- भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के जिला मंत्री दिनेश पांडे ने कहा कि वर्तमान सल्ट Salt by-election का मध्यावधि चुनाव राज्य…

youtube

अल्मोड़ा, 12 अप्रैल 2021- भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के जिला मंत्री दिनेश पांडे ने कहा कि वर्तमान सल्ट Salt by-election का मध्यावधि चुनाव राज्य के भविष्य को तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा।

यह भी पढ़े…

corona update- उत्तराखण्ड में रविवार को रिकार्ड 1333 नये केस, 8 ने तोड़ा दम

मीडिया को जारी एक बयान में पांडे ने कहा कि भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद राज्य में हर निर्णय अविवेकपूर्ण रहा है, जिस कारण राज्य न केवल भ्रष्टाचार के मामले में अव्वल रहा बल्कि राज्य में जनता के हर स्तर पर उठ रहे आंदोलनों की आवाजों के प्रति भी असंवेदनशील रहा है।

यह भी पढ़े…

Salt by-election: यूकेडी समर्थित प्रत्याशी के समर्थन में की नुकक्ड़ सभाएं

salt by-election- भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में कैबिनेट मंत्री, भाजपा नेताओं ने किया जनसंपर्क

उन्होंने कहा कि राज्य में जहां पलायन के कारण गांव खाली हुए है वहीं, राज्य में रोजगार को बढ़ावा देने की कोई नीति सरकार बना पाने में असमर्थ रही है। कृषि, पर्यटन को बढ़ावा देने की कोई योजना नहीं है। स्थानीय जनता बड़े स्तर पर पानी, बिजली, सड़क जैसे बुनियादी समस्याओं से जूझ रही है।

इसके अलावा कर्मचारी संगठन अपनी मांगों पर आंदोलनरत है, रिक्तपदों पर भर्ती ठप्प पड़ी है, स्कीम वर्कर, संविदा कर्मी, उपनल कर्मी, बीएड, विशिष्ट बीटीसी के आंदोलनकारियों पर लाठीचार्ज किये जा रहे है। जंगलात जल रहे हैं और जंगलात में कर्मचारी आज भी संविदा में काम करने को मजबूर है।

यह भी पढ़े…

Salt by-election- नुक्कड़ नाटक के माध्यम से किया मतदाताओं को जागरूक

उन्होंने कहा कि कोविड-19 की महामारी में कुम्भ में हेलीकॉप्टर से एक तरफ फूल बरसाए जा रहे है वहीं, आम जनता पर मास्क के नाम पर उत्पीड़न और जुर्माना लगाया जा रहा है। नौजवान नशे की गिरफ्त में आकर आपराधिक गतिविधियों की तरफ बढ़ रहे हैं। विकास के नाम पर मुख्यमंत्री बदले जाते है, सत्ता द्वारा सिर्फ अपने अपने लोगों का संस्तुष्टिकरण करना ही भाजपा सरकार की नीति रही है।

उन्होंने सल्ट की जनता से अपील की है कि वो जनविरोधी सरकार के खिलाफ अपने मतों का उपयोग करे। भविष्य में राज्य में धन-बल की राजनीति को बदलने और जनपक्षीय प्रतिनिधि को चुने।

कृपया हमारे youtube चैनल को सब्सक्राइब करें

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/videos