सल्ट बस हादसा: मृतकों की संख्या पहुंची 22, सीएम नए पौड़ी और अल्मोड़ा के एआरटीओ को किया निलंबित

Salt bus accident: Death toll reaches 22, CM suspends ARTO of new Pauri and Almora अल्मोड़ा:सल्ट बस हादसे में मृतक संख्या 22 पहुंच गई है।…

IMG 20241104 WA0013


Salt bus accident: Death toll reaches 22, CM suspends ARTO of new Pauri and Almora

अल्मोड़ा:सल्ट बस हादसे में मृतक संख्या 22 पहुंच गई है। रामनगर अस्पताल में 2 अन्य घायलों ने दम तोड़ दिया।
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं।
सीएम ने मृतक परिजनों को 4-4 लाख रूपये और घायलों को 1-1 लाख रूपये की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश भी दिए।
वहीं आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए।