मुंबई में बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई है। इस बार धमकी वॉट्सऐप के जरिए वर्ली ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के आधिकारिक नंबर पर भेजी गई, जिसमें न सिर्फ अभिनेता को उनके घर में घुसकर मारने की बात कही गई, बल्कि उनकी कार को बम से उड़ाने की चेतावनी भी दी गई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए वर्ली पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू कर दी गई है।
धमकी भरा यह संदेश किसने भेजा है, इसका अब तक पता नहीं चल सका है। पुलिस तकनीकी माध्यमों से मैसेज भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रही है। गौरतलब है कि इससे पहले भी सलमान खान को कई बार जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं। हाल ही में गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर फायरिंग की घटना ने भी सनसनी फैला दी थी।
पिछले कुछ वर्षों में सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई गिरोह से कई बार धमकियां मिल चुकी हैं। बताया जाता है कि यह गिरोह 1998 के काले हिरण शिकार मामले को लेकर अभिनेता से नाराज है, क्योंकि काला हिरण बिश्नोई समुदाय के लिए धार्मिक आस्था से जुड़ा हुआ है। वर्ष 2024 में बिश्नोई गैंग की ओर से सलमान खान को एक धमकी मिली थी, जिसमें या तो मंदिर जाकर माफी मांगने या पांच करोड़ रुपये देने की मांग की गई थी। वहीं, 30 अक्टूबर 2024 को उन्हें दो करोड़ रुपये की फिरौती मांगते हुए एक और धमकी दी गई थी। इसके अलावा, कुछ अज्ञात लोगों ने फर्जी पहचान के जरिए उनके पनवेल फार्महाउस में जबरन घुसने की कोशिश भी की थी। 2023 में गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के नाम से एक धमकी भरा ईमेल भी भेजा गया था।
लगातार मिल रही धमकियों को देखते हुए अभिनेता की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हाल ही में एक प्रेस मीट के दौरान सलमान खान ने इस विषय पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि भगवान, अल्लाह सब बराबर हैं और जितनी उम्र लिखी है, उतनी ही मिलेगी। अभिनेता ने यह भी बताया कि अब वह केवल अपने घर और फिल्म सेट के बीच ही सीमित रहते हैं। 59 वर्षीय अभिनेता ने यह स्पष्ट किया कि जब वे मीडिया के बीच होते हैं तो उन्हें किसी बात का डर नहीं होता, लेकिन जब वे अकेले होते हैं तो स्थिति अलग हो जाती है। ऐसे में अब उनकी दिनचर्या पूरी तरह से गैलेक्सी अपार्टमेंट और शूटिंग लोकेशन के बीच सिमट कर रह गई है।
सलमान खान से जुड़ा यह मामला एक बार फिर सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय बन गया है, वहीं उनके प्रशंसकों के बीच भी चिंता का माहौल है। पुलिस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है ताकि जल्द से जल्द धमकी देने वाले की पहचान की जा सके।