salman khan को सांप ने काटा, अस्पताल में भर्ती, जानिए कैसी है तबियत

Salman Khan के चाहने वालों के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान को सांप के काटे जाने…

salman khan

Salman Khan के चाहने वालों के लिए एक बुरी खबर सामने आ रही है. एक रिपोर्ट के अनुसार सलमान खान को सांप के काटे जाने के बाद से hospital में भर्ती कराना पड़ा।चलिए जानते है कैसी है सलमान की health।

Pithoragarh- संकट से गुजर रही लोक कथाओं को बचाने की जरूरत

मिल रही जानकरी के अनुसार Salman Khan अपने पनवेल स्थित फार्महाउस पर मौजूद थे. तभी उन्हें एक सांप ने काट लिया। सांप के काटे जाने के बाद सलमान को तुरंत हॉस्पिटल ले जाया  गया. बताया गया कि Salman Khan की हालत अब खतरे से बाहर है। सलमान जल्द ही रिकवर हो रहे है और अब अपने फार्महाउस पर लौट गए है।