Salary Hike लागू होते ही 95 हज़ार तक बढ़ जाएगी सैलेरी, जानिए कैसे

Salary hike for governmemt officials :7th pay commisson के कारण केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी आने वाली ।है सरकार ने कर्मचारियों के…

salary-will-increase-up-to-95-thousand-as-soon-as-hike-is-implemented-know-how

Salary hike for governmemt officials :7th pay commisson के कारण केंद्रीय कर्मचारियों के लिए एक और बड़ी खुशखबरी आने वाली ।है सरकार ने कर्मचारियों के लिए DA यानी कि महंगाई भत्ता बढ़ाने का फैसला लिया है। इससे अब केंद्रीय कर्मचारियों की तनख्वाह में और बढ़ोतरी होगी, जिसमें आपकी सालाना सैलरी 95000 तक बढ़ सकती है।

Grade pay के हिसाब से बढ़ेगी salary

केंद्र सरकार के द्वारा पिछले जुलाई में महंगाई भत्ता 11% बढ़ाकर 28 फ़ीसदी किया गया था।इस साल केंद्र सरकार ने फिर इसमें 3% की बढ़ोतरी करके इसे 31 फ़ीसदी कर दिया है। जिस वजह से केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी बढ़ेगी और ग्रेट पर के हिसाब से इसमें बढ़ोतरी होगी। इसका फायदा केंद्रीय कर्मचारियों के साथ-साथ पेंशनर्स को भी होगा।

यहां समझिए कैसे बढ़ेगी सैलरी

Maximum salary hike

अगर हम अधिकतम बेसिक सैलरी की बात करें तो वो 56900 रुपये है। अगर 31% DA मिलता है तो ये 17639 रुपये महीने होगा।एभी तक ये 9673 रुपये था। यानी कि 17639- 9673= 7966 रुपये की बढ़ोतरी होगी। ऐसे में अगर yearly salary hike पर नजर डालें तो ये 7966 × 12 = 95,592 रुपये हो जाएगा।