साई सुदर्शन का हुआ टी20 डेब्यू, शुभमन गिल की कप्तानी में एक और नए खिलाड़ी को मिला टीम में मौका

भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में शुभमन…

Sai Sudarshan made his T20 debut, another new player got a chance in the team under the captaincy of Shubman Gill

भारत और जिम्बाब्वे के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में शुभमन गिल की कप्तानी में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। इस मैच में साई सुदर्शन को T20 इंटरनेशनल में डेब्यू करने का मौका मिला है।

साई सुदर्शन ने आईपीएल 2024 में गुजरात टाइटंस के लिए शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया था। उन्होंने 12 मैचों में 141.29 की स्ट्राइक रेट और 47.91 की औसत से 527 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने एक शतक भी जड़ा था। इस सीजन के शानदार प्रदर्शन के बाद उन्हें वनडे में डेब्यू करने का मौका मिला था और अब T20 इंटरनेशनल में भी डेब्यू करने का मौका मिल गया है।

भारतीय टीम पहले मैच में जिम्बाब्वे से 13 रनों से हार गई थी। इस मैच में जीतकर टीम इंडिया सीरीज में वापसी करना चाहेगी।

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने T20 फॉर्मेट से संन्यास लेने के बाद टीम इंडिया में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा रहा है। गिल और इन युवा खिलाड़ियों पर खुद को साबित करने की बड़ी जिम्मेदारी है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

जिम्बाब्वे (प्लेइंग इलेवन): वेसली मधेवेरे, इनोसेंट कैया, ब्रायन बेनेट, सिकंदर रजा (कप्तान), डायोन मायर्स, जॉनाथन कैंपबेल, क्लाइव मैडेंडे (विकेटकीपर), वेलिंगटन मसाकाद्जा, ल्यूक जोंगवे, ब्लेसिंग मुजाराबानी, तेंडाई चतारा

भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, रुतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, रियान पराग, रिंकू सिंह, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मुकेश कुमार