shishu-mandir

सर्वधर्म समभाव की प्रेरणा देने वाली शिरडी के साईं धाम में रामनवमीं है खास जाने

Newsdesk Uttranews
1 Min Read
Screenshot-5

प्रत्येक वर्ष रामनवमीं को शिरडी में 3 दिन के विशेष महोत्सव का आयोजन किया जाता है। साईं बाबा के दर्शन के लिए भक्त दूर दूर से साईं पालकी लेकर शिरडी पहुंचते हैं। श्रद्धालु बाबा को भगवान श्रीराम का अवतार भी मानते हैं।

new-modern
holy-ange-school

एक प्राचीन लोककथा के अनुसार एक साईं भक्त ने मनोकामना पूर्ण होने पर प्रत्येक वर्ष साईं पालकी यात्रा प्रारभ करने के लिए साईं बाबा को मनाया था तथा यात्रा प्रारंभ की। यह भी माना जाता है कि साईं बाबा ने शिरडी धाम में राम नवमी का आयोजन किया था तथा प्रत्येक वर्ष इसे आयोजित कराने की बात भी कही थी। साईं बाबा ने सभी धर्मों को समान रूप से मानने तथा श्रद्धा और सबुरी को अपनी शिक्षा में बल दिया था।

gyan-vigyan

लाईव दर्शन करने हेतु क्लिक करें।

साईं दर्शन से संबंधित वीडियो देखें।