सर्वधर्म समभाव की प्रेरणा देने वाली शिरडी के साईं धाम में रामनवमीं है खास जाने

प्रत्येक वर्ष रामनवमीं को शिरडी में 3 दिन के विशेष महोत्सव का आयोजन किया जाता है। साईं बाबा के दर्शन के लिए भक्त दूर दूर…

Screenshot 2019 04 14 17 17 32 888

प्रत्येक वर्ष रामनवमीं को शिरडी में 3 दिन के विशेष महोत्सव का आयोजन किया जाता है। साईं बाबा के दर्शन के लिए भक्त दूर दूर से साईं पालकी लेकर शिरडी पहुंचते हैं। श्रद्धालु बाबा को भगवान श्रीराम का अवतार भी मानते हैं।

एक प्राचीन लोककथा के अनुसार एक साईं भक्त ने मनोकामना पूर्ण होने पर प्रत्येक वर्ष साईं पालकी यात्रा प्रारभ करने के लिए साईं बाबा को मनाया था तथा यात्रा प्रारंभ की। यह भी माना जाता है कि साईं बाबा ने शिरडी धाम में राम नवमी का आयोजन किया था तथा प्रत्येक वर्ष इसे आयोजित कराने की बात भी कही थी। साईं बाबा ने सभी धर्मों को समान रूप से मानने तथा श्रद्धा और सबुरी को अपनी शिक्षा में बल दिया था।

लाईव दर्शन करने हेतु क्लिक करें।

साईं दर्शन से संबंधित वीडियो देखें।