पिथौरागढ़ (Pithoragarh) में आएगी सहकारिता से बहार, खुलेंगे दस सहकारी बैंक और 15 एटीएम

सहकारिता मंत्री ने किसानों व समितियों को 72 लाख के ऋण बाॅटे पिथौरागढ़। सीमांत जनपद Pithoragarh में सहकारिता के माध्यम से विकास किया जाएगा। पिथौरागढ़…

Pithoragarh sahkarita

सहकारिता मंत्री ने किसानों व समितियों को 72 लाख के ऋण बाॅटे

पिथौरागढ़। सीमांत जनपद Pithoragarh में सहकारिता के माध्यम से विकास किया जाएगा। पिथौरागढ़ पहुंचे उच्च शिक्षा, सहकारिता व दुग्ध विकास मंत्री धन सिंह रावत ने जिले के विभिन्न स्थानों में 12 सहकारी बैंक की शाखाएं,10 एटीएम खोलने की घोषणा करने के साथ ही बैंकिंग क्षेत्र के विकास एवं आवश्यकता अनुसार स्वरोजगार हेतु ऋण की जानकारी दी।

Pithoragarh— सोर वैली की यशस्वी ने राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण

जिला सहकारिता बैंक Pithoragarh में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने 46 किसानों व सहकारिता समूहों को शून्य प्रतिशत ब्याज पर 72 लाख रुपये के चैक भी वितरित किए तथा जिला सहकारी बैंक पिथौरागढ़ के भवन निर्माण हेतु 5 करोड़ की स्वीकृति दी।

सितारगंज और हरिद्वार के किसानों (farmers) को अल्मोड़ा में दिया गया बीजोत्पादन का प्रशिक्षण

कहा कि राज्य में युवाओं को स्वरोगार से जोड़े जाने हेतु अनेक योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही है। राज्य में स्वरोगार हेतु सहकारी बैंक के माध्यम से एक लाख 60 हजार तक का ऋण बिना किसी गारंटी के दिया जा रहा है। इसके साथ ही महिला समूहों को 5 लाख तक का ऋण दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त बहुउद्देश्यीय साधन सहकारी समितियों को किसी भी कार्य के लिए 1 प्रतिशत ब्याज पर 2 करोड़ रुपये का ऋण दिया जा रहा है।

Pithoragarh- नवागंतुक जिलाधिकारी आनन्द स्वरूप ने संभाला कार्यभार

कार्यक्रम में विधायक पिथौरागढ़ चंद्रा पंत, विधायक डीडीहाट विशन सिंह चूफाल, अध्यक्ष जिला पंचायत दीपिका बोहरा, दर्जा राज्य मंत्री हयात सिंह माहरा, अध्यक्ष नगर पालिका राजेन्द्र रावत, जिलाध्यक्ष भाजपा वीरेन्द्र वल्दिया, अध्यक्ष दुग्ध संघ विनोद भट्ट, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री महेन्द्र सिंह लुंठी, महाप्रबंधक सहकारी बैंक एम एस भंडारी, महाप्रबंधक एल एम भट्ट आदि लोग मौजूद थे।

आप हमारे facebook पेज, twitter हैंडल और youtube चैनल से जुड़कर भी खबरें प्राप्त कर सकते है।