14 दिन बाद आमने-सामने आए साहिल और मुस्कान, नजरें मिलीं लेकिन शब्द नहीं बोले, कोर्ट ने बढ़ाई हिरासत

मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड में मुख्य आरोपी साहिल और मुस्कान को 14 दिन बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आमने-सामने लाया गया। अदालत ने दोनों…

n65864932917436766667038144fa0b9facffc5b8027072d71cc16d04197219b94d5b03d6ae6d9bae3c54cf

मेरठ के चर्चित सौरभ हत्याकांड में मुख्य आरोपी साहिल और मुस्कान को 14 दिन बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आमने-सामने लाया गया। अदालत ने दोनों की न्यायिक हिरासत को 14 दिन और बढ़ा दिया है। बुधवार को जब उनकी पिछली हिरासत की अवधि पूरी हुई तो उन्हें वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कोर्ट में पेश किया गया।

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, जब साहिल और मुस्कान ने एक-दूसरे को देखा तो दोनों की नजरें ठहर गईं। करीब दो मिनट तक वे एक ही वर्चुअल कमरे में रहे, लेकिन कोई बात नहीं की। दोनों की आंखें मिलीं, जैसे बिना शब्दों के ही वे एक-दूसरे से कुछ कहना चाह रहे हों, लेकिन दोनों खामोश ही रहे।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान जज ने पहले मुस्कान और फिर साहिल से उनके नाम पूछे और इसके बाद अगली सुनवाई की तारीख 15 अप्रैल तय कर दी। सुनवाई पूरी होते ही मुस्कान को महिला बैरक और साहिल को पुरुष बैरक में भेज दिया गया। इस दौरान वरिष्ठ जेल अधीक्षक वीरेश राज शर्मा और जेल सुरक्षा अधिकारी दोनों पर नजर बनाए हुए थे। मुस्कान ने साहिल को बदले हुए रूप में देखा, क्योंकि जेल आने से पहले उसके बाल ढाई फीट लंबे थे, लेकिन अब वे कट चुके थे। मुस्कान उसे नए लुक में देखती रह गई।

साहिल और मुस्कान को 19 मार्च से मेरठ जिला जेल में रखा गया है। पुलिस ने सुरक्षा कारणों से अदालत से उनकी ऑनलाइन पेशी की अनुमति मांगी थी, जिसे स्वीकार कर लिया गया। बुधवार को जब दोनों को जेल से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश किया गया तो सरकारी वकील रेखा जैन और पीड़ित पक्ष के वकील भी ऑनलाइन जुड़े थे।

वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया कि सुरक्षा कारणों के चलते यह ऑनलाइन पेशी कराई गई। उन्होंने यह भी बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान दोनों भावुक हो गए थे। सौरभ हत्याकांड ने मेरठ में सनसनी फैला दी थी। इस मामले में मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल पर साजिश रचकर सौरभ की हत्या करने का आरोप है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अब इस मामले में अदालत में सुनवाई जारी है और पुलिस पहले ही चार्जशीट दाखिल कर चुकी है।