Champawat- शहीद जवान राहुल रेंसवाल के स्मारक का हुआ लोकार्पण

चम्पावत। देश की सुरक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले चम्पावत के वीर सपूत राहुल रेंसवाल की याद में जीआईसी चम्पावत के प्रांगण में…

IMG 20211117 WA0017

चम्पावत। देश की सुरक्षा के लिए अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले चम्पावत के वीर सपूत राहुल रेंसवाल की याद में जीआईसी चम्पावत के प्रांगण में बनाए गए शहीद स्मारक का लोकार्पण आज 17 नवंबर को नगर पालिका अध्यक्ष विजय वर्मा, सभासदों एवं शहीद राहुल के परिवार जनों को गरिमामई उपस्थिति में किया गया।

इस दौरान सभी ने शहीद को याद करते हुए अपनी श्रृद्धांजलि अर्पित की। बताया गया कि नगर पालिका चम्पावत के शहीद राहुल की स्मृति संजोने के लिए शहीद स्मारक बनाने की योजना नगर पालिका अध्यक्ष द्वारा बनाई गई थी जिसके बाद जीआईसी स्कूल के पास पार्क में शहीद स्मारक बनाया गया।