कालाढूंगी सड़क हादसे के कारण सादगी के साथ किया नव नियुक्त मंडी समिति अध्यक्ष गजराज बिष्ट का सम्मान

शाकिर हुसैन कालाढुंगी । उत्तराखंड कृषि मंडी समिति के नव नियुक्त अध्यक्ष गजराज बिष्ठ का स्वागत कार्यक्रम बुधवार को सहकारी समिति के सामने आयोजित होना…

शाकिर हुसैन

कालाढुंगी । उत्तराखंड कृषि मंडी समिति के नव नियुक्त अध्यक्ष गजराज बिष्ठ का स्वागत कार्यक्रम बुधवार को सहकारी समिति के सामने आयोजित होना था। लेकिन कालाढूंगी में मंगलवार की शाम घटी सड़क दुर्घटना में दो लोगो की म्रत्यु होने के कारण स्वागत कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। और सादगी के साथ्ज्ञ नगर पंचायत अध्यक्ष के निवास पर ही भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्य अतिथि का सम्मान किया । नव नियुक्त अध्यक्ष गजराज सिंह बिष्ट ने मृतकों के परिवार वालो को इस दुख घड़ी से उबरने की ईश्वर से कामना की व सरकार से परिजनों की हर सम्भव मदद दिलाने की बात कही। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर कत्यूरा किसान मोर्चे के प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र सिंह बिष्ठ उमेश शर्मा दीवान बिष्ठ मनोज पाठक लक्ष्मण सिंह डियोपा महमूद हसन बंजारा अखलेश वर्मा महेन्द्र डिग्री कैलाश बूदलाकोटी गोपाल बूदलाकोटी सुच्चा सिंह तारा चन्द्र पाण्डेय आदि लोग मौजूद थे।