सदन में जनमुद्दों को जोर शोर से उठाया विधायक जीना ने, सदन में उठाए 16 सवाल

सदन में जनमुद्दों को जोर शोर से उठाया विधायक जीना ने, सदन में उठाए 16 सवाल अल्मोड़ा | अल्मोड़ा जिले की दूरस्थ विधान सभा क्षेत्र…

IMG 20180920 WA0007

सदन में जनमुद्दों को जोर शोर से उठाया विधायक जीना ने, सदन में उठाए 16 सवाल

IMG 20180920 WA0007
अल्मोड़ा | अल्मोड़ा जिले की दूरस्थ विधान सभा क्षेत्र से विधायक सुरेंद्र सिंह जीना ने देहरादून में विधान सभा सत्र के पहले दिन सत्ता पक्ष में रहते हुए भी जन मुद्दों को सदन में बड़े जोर शोर से उठाते हुये बुनियादी समस्याओं के निराकरण सरकार से कराने की प्रतिबद्धता दोहराई है |
विधायक सुरेंद्र जीना ने सदन को अवगत कराया कि आधार कार्ड बनाते समय अनेकों वृद्ध लोगों के फिंगर प्रिंट नहीं आने की वजह से आधार कार्ड नहीं बनने की वजह से समाज कल्याण द्वारा दी जानी वाली पेंशन का लाभ नहीं मिल पा रहा है उन्होंने प्रदेश के ऐसे वंचित हो रहे पात्र लोगों को पेंशन का लाभ दिये जाने का की मांग रखी | विधायक ने नंदादेवी, गोरादेवी योजना के लिये आय प्रमाणपत्र के नियमों में शिथिलता रखने तथा इन योजनाओं की सुविधा सभी बैकों में दिये जाने के अलावा मुख्यमंत्री द्वारा सल्ट विधान सभा के लिये घोषणाओं को धरातल पर मूर्त रूप देने, बंद पड़ी सिंचाई नहरों को चालू कर काश्तकारों को सिंचाई सुविधा देने , स्याल्दे के तामाढोन गोलना खल्डूवा मोटर मार्ग पर लंबित मोटर पुल का निर्माण , देघाट से देहरादून को रोडवेज बस संचालन सहित सोलह प्रश्न विधान सभा में जोर शोर से उठाये तथा कहा है जनमुद्दों के निराकरण कराने के लिये वे कृत संकल्पित हैं |