सात दशक का इंतजार,आठ साल का संघर्ष लाया रंग,सड़क का निमार्ण कार्य शुरू होते ही नाचने लगे ग्रामीण,आंखों में भर आए खुशी के आंसू

See video here अल्मोड़ा। आजादी के बाद से एक अदद सड़क का निर्माण की मांग करते हुए सात दशक बीत गए लेकिन सड़क नहीं बनी,…

s1

See video here

अल्मोड़ा। आजादी के बाद से एक अदद सड़क का निर्माण की मांग करते हुए सात दशक बीत गए लेकिन सड़क नहीं बनी, यही नहीं सड़क स्वीकृति के आठ साल भी बीत गए लेकिन स्वीकृत सड़क का एक इंच काम नहीं हुआ इसके बाद मेरा गांव मेरी शान नाम का संगठन ने जनप्रतिनिधियों को जगाने का काम किया। इस लंबे इंतजार व सतत संघर्ष के बाद जब सड़क का काम शुरू हुआ तो लोग अपनी खुशी नहीं छुपा सके और जेसीबी ने जैसे ही सड़क खुदान के लिए पहला पंच किया लोग भगवान की जयजयकार करते हुए नाचने लगे कई की आंखे भर आई। कई लोग इस मौके पर भावुक हो गए।

यहां बात हो रही है भैसियाछाना विकासखंड के मंगलता त्रिनेली मोटर मार्ग की। मंगलवार को विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, डीसीबी अध्यक्ष ललित लटवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविंद पिलख्वाल, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल ने निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। यह सड़क 27 किमी लंबी है जिससे, मंगलता, त्रिनेली, थिकलना, बौड़ा, धौलनेली सहित दो दर्जन से अधिक गांवों को फायदा मिलेगा जो वृद्ध जागेश्वर पर मिलेगी। पीएमजीएसवाई के तहत इस सड़क का निर्माण किया जाना है। ग्राम प्रधान त्रिनेली पूरन राम का कहना है कि सड़क बन जाने के बाद कोई प्रसव पीड़िता अकाल मौत नहीं मरेगी। बीमार व्यक्ति को समय पर अस्पताल पहुंचाया जा सकेगा। बढ़ता हुआ पलायन रुकेगा। मदन सिंह वाणी ने मेरा गांव मेरा मंच नाम के सोशल मीडिया संगठन के बारे में बताते हुए कहा कि हर माह को इसके लिए एक बैठक की और 31 मीटिंगों के बाद इस सड़क का निर्माण कार्य शुरू हो पाया। डिप्टी स्पीकर रघुनाथ सिंह चौहान ने कहा कि विकास के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य की सरकार ग्रामीण विकास के लिए कृत संकल्प है। इससे पूर्व ग्रामीण ढोल नगाड़ों और तुरही के साथ निर्माण स्थल पर पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि अन्य जरूरी सड़कों का निर्माण कार्य भी जल्द शुरू किए जाएंगी। इस मौके पर मंगल सिंह, पूरनराम, भाजपा मंडल अध्यक्ष मनमोहन सिंह, तुषारकांत साह, बंशी बाबा, हयात वाणी,गोपाल चौहान,शिवराज सिंह सुप्याल सहित गांव की अनेक महिलाए, पुरुष और बच्चे मौजूद थे। काम के शुभारंभ के बाद एक सभा का आयोजन भी किया गया। जिसमें विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई