सड़क निर्माण को लेकर 73 वे दिन भी अनशन पर डटे रहे ग्रामीण

राजीव शर्मा बेरीनाग। बेरीनीग तहसील में सड़कों के निर्माण की मांग को लेकर अनशन आज भी जारी रहा। ज्ञातवय है कि क्षेत्रीय संघर्ष समिति चामाचौड़,…

राजीव शर्मा
बेरीनाग। बेरीनीग तहसील में सड़कों के निर्माण की मांग को लेकर अनशन आज भी जारी रहा। ज्ञातवय है कि क्षेत्रीय संघर्ष समिति चामाचौड़, पाताल भुवनेश्वर, चौड़मन्या के बैनर तले क्षेत्रवासी लंबे समय से अनशन पर है। अनशन बृहस्पतिवार को 73वें दिन में प्रवेश कर गया। आंदोलनकारियों ने पाताल भुवनेश्वर-गनौरा-चौड़मन्या, दौलावालिया-नानीशितला-सिमायल-चामाचौड़-मनगढ़ तथा राईआगर से चौखूना-भूल की अध्याली तक के निर्माण की मांग को दोहराया। क्षेत्रवासियों में शासन प्रशासन के खिलाफ आक्रोश है । अनशन पर बैठे लोगों ने आरोप लगाया कि उनकी मांगो पर उचित कार्यवाही तो दूर ढंग से सुनवाई भी नहीं हो रही है। बृहस्पतिवार को 73वें दिन रवि दसौनी अनशन पर बैठे, जबकि उमेद दसौनी, दिवाकर रावल, पवन रावल, दीपक रावल और जगदीश दसौनी ने उनके समर्थन में अनशन स्थल पर आंदोलन के समर्थन पर डटे रहे।