पांडेखोला में जी का जंजाल बनी सड़क किनारे खोदी लाईन, मिट्टी से रपटकर ट्रक से टकराई कार

अल्मोड़ा:- पांडेखोला के निकट दीनदयाल पार्क के पास दो वाहनों में भिड़ंत हो गई| घटना के बाद सड़क में काफी देर तक जाम लग गया|…

IMG 20181127 WA0010

अल्मोड़ा:- पांडेखोला के निकट दीनदयाल पार्क के पास दो वाहनों में भिड़ंत हो गई| घटना के बाद सड़क में काफी देर तक जाम लग गया|
सड़क किनारे केबल बिछाने के लिए खोदी गई लाइन और सड़क पर बिखरी मिट्टी से आए दिन इस प्रकार के हादसे सामने आ रहे है, मंगलवार को भी एक कार सामने से आ रहे ट्रक से भिड़ गई, हादसे में कार को नुकसान पहुंचा है| अलबत्ता कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ|
स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क किनारा खोदा गया है और मलवा बिखरे होने के कारण निर्माण संस्था की लापरवाही लोगों को भुगतना पड़ रहा है| साथ ही मार्ग से गुजरने वाले वाहनों को निकालना भी मुश्किल हो रहा है| लोगों का कहना है कि लापरवाही किसी बड़े हादसे का इंतजार है |

IMG 20181127 WA0009