सरकार! कब होगी इस शाम की सुबह, सड़क कटान किया, डामरीकरण भूल गए

न्यूज डेस्क :- विकास कार्यों को अपनी प्राथमिकता बताने वाला सरकारी तंत्र कागज पुर्ची दुआ सलाम तक ही सीमित रहता है, ग्रामीणों की लंबे समय…

न्यूज डेस्क :- विकास कार्यों को अपनी प्राथमिकता बताने वाला सरकारी तंत्र कागज पुर्ची दुआ सलाम तक ही सीमित रहता है, ग्रामीणों की लंबे समय से चली आ रही मांग के बाद सरकार ने सड़क तो कटवाई पर 6 साल बीत जाने के बाद भी उसमें डामरीकरण करने का खयाल नुमाइंदो को नहीं आया जिसके बाद सड़क मिलने की खुशी मनाने जा रहे ग्रामीण विभाग के रवैये पर बेबसी के आंसू बहाने को मजबूर हैं|
यहां बात हो रही है पिथौरागढ के विकास खंड मुनाकोट में क्वीतड़-जमतडी-हल्दू मोटर मार्ग की | इस मार्ग की हालत बहुत खराब है जिसका निर्माण वर्ष 2012-13 है तब से आज तक कोई काम नहीं हुआ है , सड़क ही हालत देखकर नहीं लगता कि इसमें वाहन गुजर पाएंगे| ग्रामीणों का कहना है कि विभाग लापरवाही कर रहा है कई बार समाधान पोर्टल और जनता दरबार में समस्या रखने के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ है| लोगों का कहना है कि सड़क की चौड़ाई बहुत कम है कच्ची सड़क है गड्डा ही गड्डा बना हुआ है जनता बहुत परेशान है यह क्षेत्र नेपाल सीमा से सटा है, बीमारी की स्थिति में लोगों को कई किमी पैदल चलने को मजबूर होना पड़ता है |