सड़क किनारे गधेरे में मिला अधेड़ का शव

पीएसी में कार्यरत था मृतक अल्मोड़ा-: सोमेश्वर थाना क्षेत्र के दाड़िमखोला से कुछ दूरी पर ग्वालाकोट के पास एक अधेड़ का शव बरामद हुआ है|…

पीएसी में कार्यरत था मृतक

अल्मोड़ा-: सोमेश्वर थाना क्षेत्र के दाड़िमखोला से कुछ दूरी पर ग्वालाकोट के पास एक अधेड़ का शव बरामद हुआ है| मृतक सड़क से नाचे गधेरे में गिरा मिला संभवत: रात में सह घटना हुई है और ठंड के चलते उसकी मौत हो गई| सुबह लोगों ने उसे गधेरे में गिरा देखा और सूचना पर वहां भीड़ लग गई| जानकारी मिलने पर सोमेश्वर से पुलिस भी घटना स्थल पर पहुंच गई और आवश्यक कार्रवाई शुरु कर दी| जानकारी के अनुसार मृतक पीएसी रुद्रपुर में कार्यरत था और उसकी शिनाख्त मोहन राम निवासी ज्यूला ग्वालाकोट के रूप में हुई है|थानाध्यक्ष संजय गर्ब्याल ने बताया कि पंचनामा व पोस्मार्टम की  कार्रवाई की जा रही है|