सड़क किनारे खड़ी कारों पर गिरा पेड़, दो वाहन क्षतिग्रस्त

अल्मोड़ा। धारानौला के पवांर मार्केट राजपुर में रविवार की रात एक पेड़ अचानक​ गिर गया। पेड़ गिरने से सड़क किनारे खड़ी दो कार क्षतिग्रस्त हो…

ped gira
ped gira

अल्मोड़ा। धारानौला के पवांर मार्केट राजपुर में रविवार की रात एक पेड़ अचानक​ गिर गया। पेड़ गिरने से सड़क किनारे खड़ी दो कार क्षतिग्रस्त हो गई।सफाई आयोग के उपाध्यक्ष एके सिंकंदर पंवार ने बताया कि पेड़ गिरने से भोला पंवार की दो कारे क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने बताया कि रात की घटना होने के कारण एक बड़ा हादसा टल गया क्यों​कि रात का मामला होने के कारण सड़क और कारों में कोई नहीं था। उन्होंने प्रशासन को भी इस नुकसान की सूचना दे दी है। दोनों बताया कि सड़क किनारे खड़ी दोनों कारें क्षतिग्रस्त हो गई हैं।

ped 2 1