सड़क किनारे भटक रही गर्भवती महिला, चाइल्ड लाइन ने सौंपा परिजनों को

अल्मोड़ा:- सल्ट क्षेत्र में भटक रही एक गर्भवती युवती के लिए चाइल्ड लाइन भगवान बनकर सामने आई, चाइल्ड लाइन की टीम उसे अपने कार्यालय लेकर…

एससी/एसटी

अल्मोड़ा:- सल्ट क्षेत्र में भटक रही एक गर्भवती युवती के लिए चाइल्ड लाइन भगवान बनकर सामने आई, चाइल्ड लाइन की टीम उसे अपने कार्यालय लेकर आई और पुलिस की मौजूदगी में युवती को परिजनों को सौंपा गया |
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह करीब 10 बजे चाइल्ड हेल्प लाइन सब सेन्टर सल्ट को सूचना प्राप्त हुई कि एक लड़की चौड़ी घट्टी के पास रो रही है चाइल्ड हेल्प लाइन की टीम तुरन्त पहुँची और लड़की को मछोड कार्यालय में ले आये । पता लगा कि लड़की अपने मन से घर छोड़ कर आ गई थी । सूचना पुलिस थाने को भी दी गई ।उसके पति एवम पिता से संपर्क किया तथा कार्यालय में बुलाया और सकुशल पिता के सामने पति को सौंपी ,
पति ने बताया कि आपसी कलह के कारण वह नाराज हो गई थी ।
पति ट्रक चलता है लड़की की शादी करीब डेढ़ वर्ष पहले हुई थी । चाइल्ड लाइन सल्ट की टीम में शिवानी बिश्नोई , उमा रावत , गीतांजली , मोहन सत्यवली थे| चाईल्ड लाइन के दीपक बिष्ट ने बताया कि लड़की गर्भवती थी | इसलिए सभी की चिंता बढ़ गई थी | उन्होंने बताया कि युवती को सकुशल परिजनों को सौंप दिया है |