सल्ट विकासखंड के चमकना व रामपुर पीपना मोटर मार्ग के मध्य में लिंक मार्ग बनाने की मांग कर रहे ग्रामीणों ने अब प्रदर्शन करने की चेतावनी दी है क्षेत्रीय विकास संघर्ष समिति के बैनर तले एकजुट ग्रामीणों ने प्रशासन को 22 अगस्त तक का अल्टीमेटम दिया है।
Almora:: सैमधार मे बच्चों को वितरित किये स्वेटर
ग्रामीणों का कहना है कि 23 अगस्त को तहसील में प्रदर्शन को बाध्य होंगे| सभी ने प्रशासन पर जनता की मांगों की अनदेखी का आरोप भी लगाया ज्ञापन में अध्यक्ष प्रेम सिंह तड़ियाल, किशन राम हरबंश सिंह बिशन दत्त प्रेम सिंह और सुजीत चौधरी ने आर के सल्ट अब्दुल हबीब को ज्ञापन सौंपा।