पिथौरागढ़। देवलथल क्षेत्र में रामकोट-पत्थरकोट सड़क सड़क निर्माण की मांग को लेकर कलक्ट्रेट परिसर में चल रहा आमरण अनशन बुधवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। ग्रामीणों ने प्रशासन और विभागीय अधिकारियों के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और कहा कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं होता आंदोलन जारी रहेगा।
बताया कि बृहस्पतिवार को आंदोलनकारी मुंह पर पट्टी बांधकर धरना देंगे। आमरण अनशन पर ग्राम प्रधान हरीश चंद्र बैठे हैं। उनके समर्थन में बुधवार को जिला पंचायत सदस्य जगदीश कुमार, प्रकाश कुमार, लालू राम, जानकी देवी, मीना, रंजना देवी, सुनीता, गोविंद सिंह, युवराज सिंह समेत अनेक लोग अनशन स्थल पर डटे रहे।