ब्रेकिंग- दर्दनाक सड़क हादसे में पांच की मौत, देवभूमि में हुआ बड़ा सड़क हादसा

डेस्क- देवभूमि में रविवार को,एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है| कालसी चकराता मोटर मार्ग में चामड़छील के पास अनियंत्रित वाहन गहरी खाई में जा…

डेस्क- देवभूमि में रविवार को,एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है| कालसी चकराता मोटर मार्ग में चामड़छील के पास अनियंत्रित वाहन गहरी खाई में जा गिरी| दुर्घटना में कार सवार 5 लोगों की हुई मौत हो गई|
सभी मृतक हरियाणा के रहने वाले बताये जा रहे हैं | कालसी थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है। पुलिस की सूचना पर एसडीआरएफ भी मौके पर पहुंच गई है | जानकारी के मुताबिक दुर्घटनाग्रस्त वाहन यूटिलिटी बताया जा रहा है|
एसडीआरएफ ने वर्तमान समय तक एक शव निकाल लिया है| घटना में 5 यात्रियों की मौके पर मौत की सूचना है इसलिए रेस्क्यू कार्य जारी है|