दुखद: पहले चार साल के मासूम ने तोड़ा दम, अब मां और बेटी की मौत, घटना से पूरा गांव स्तब्ध

डेस्क। घटना टिहरी गढ़वाल के कंडीसौड़ तहसील के दूरस्थ गांव गैर नगुण की है। जहां जंगली मशरूम खाने से एक ही परिवार के तीन लोगों…

डेस्क। घटना टिहरी गढ़वाल के कंडीसौड़ तहसील के दूरस्थ गांव गैर नगुण की है। जहां जंगली मशरूम खाने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो चुकी है। परिवार के कुछ लोग अस्पताल में भर्ती है।
जानकारी मुताबिक बीते 30 जुलाई की रात जंगली मशरूम खाने से गैर नगुण निवासी अनीता उम्र 30 साल पत्नी सुमल लाल तथा उनके दो बच्चों बेटी शिवानी उम्र 13 साल, बेटे अभिराज उम्र 4 साल तथा बूढ़े माता—पिता की अचानक तबीयत खराब हो गयी। आनन फानन में सभी लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिसके बाद हालत नाजुक होने पर सभी को दून अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक अगस्त को सुमल लाल के बेटे अभिराज ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जबकि पत्नी अनीता ने सोमवार सुबह तथा बेटी शिवानी की देर शाम देहरादून के महंत इंद्रेश अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। दिल को दहला देने वाली इस घटना के बाद सुमल लाल का हंसता खेलता परिवार खत्म हो चुका है। सुमन लाल के बूढ़े माता—पिता भी अस्पताल में भर्ती है। पत्नी व दो बच्चों की मौत के बाद सुमल लाल बुरी तरह टूट चुका है। इस दुखदायी घटना के बाद गांव में मातम छाया हुआ है।