sad news— ड्यूटी में तैनात असम राइफल के सूबेदार का निधन,ड्यूटी के दौरान हुआ हार्ट अटैक

Sad: Subedar of Assam Rifle posted on duty, heart attack during duty

file tanakpur


amit tanak pur

टनकपुर सहयोगी — असम राइफल में तैनात नायब सूबेदार बद्री दत्त पांडे हृदय गति रुकने के मृत्यु हो गई.वह मूल रूप से तामली चामी गांव के निवासी थे और वर्तमान में कनलगांव में रहते थे.रविवार को ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से इनकी मौत हो गई.

निधन की सूचना सुनते ही घर एवं गांव में कोहराम मच गया. मंगलवार सुबह सैन्य सम्मान के साथ डिप्टेश्वर घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया. नायब सूबेदार कमलापति जोशी एवं हवलदार होसियार द्वारा शव को लेकर उनके आवास कनलगांव पहुंचे. एम ईएस के 119 ओएमसी टीम द्वारा गार्ड आफ आनर दिया गया नायब सूबेदार के पुत्र विनोद जोशी द्वारा योगेश पांडे भतीजा भुवन चंद्र पांडेय द्वारा चिता को मुखाग्नि दी गई.

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और  9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..

आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व  न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|

यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर  uttranews  को सब्सक्राइब करें…….