दुखद- सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश पांडे को पितृशोक, विभिन्न संगठनों जताया दुख

Sad- social worker Jagdish Pandey, father-in-law, expressed grief to various organizations

prem ballbh pande
दुखद- सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश पांडे को पितृशोक, विभिन्न संगठनों जताया दुख

अल्मोड़ा:- जिले के मासी खनुली निवासी सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश पांडे के पिता प्रेमबल्लभ पांडे का निधन हो गया है.

वह 91 वर्ष के थे और कुछ समय से अस्वस्थ चल रहे थे.उनका अंतिम संस्कार बुधवार को स्थानीय शमशानघाट इंद्रेश्वर रामपादुका में किया जाएगा.वह चार पुत्रों सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं. उनकी बहु राधा पांडे जिला पंचायत सदस्य रह चुकी हैं. जबकि जगदीश पांडे जीबी पंत पर्यावरण संस्थान में भी कार्यरत हैं और सामाजिक कार्यों से जुड़े रहते हैं.

स्वर्गीय प्रेमबल्लभ पांडे के निधन पर विभिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं,राजनीतिक संगठनों पत्रकारों और जीबी पंत संस्थान से जुड़े उनके सहयोगियों ने गहरा शोक जताया है.

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और  9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..

आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व  न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|

यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर  uttranews  को सब्सक्राइब करें…….