दु:खद: बैंक में जीवित प्रमाण पत्र जमा कर वापस लौट रही वृद्धा की सड़क हादसे में मौत, मचा कोहराम

पिथौरागढ़ सहयोगीगांव से शहर आई हुई एक वृद्ध महिला की आज बैंक से वापस लौटते समय सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना के बाद…

आनंदी देवी, फाइल फोटो

पिथौरागढ़ सहयोगी
गांव से शहर आई हुई एक वृद्ध महिला की आज बैंक से वापस लौटते समय सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना के बाद वृद्धा के घर में कोहराम मचा हुआ है। इस घटना से मृतका के गांव में मातम पसरा हुआ है।

घटना आज सुब​ह की है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम गौंछ, मड़मानले निवासी आनंदी देवी पत्नी स्व. मनोरथ पांडे पेंशन के लिए बैंक में अपना जीवित प्रमाण पत्र जमा कराने गांव से शहर आई थी। इस दौरान आनंदी देवी का पुत्र भुवन पांडे उनके साथ था। प्रमाण पत्र जमा कराने के बाद करीब 10.45 बजे महिला अपने पुत्र के साथ स्कूटी में बैठकर नगरपालिका की ओर से जीआईसी रोड होते हुए पांडे गांव को जा रही थी। इस दौरान हल्की बारिश होे रही थी। कोतवाली से कुछ मीटर आगेे स्पीड ब्रेकर पर ब्रेक लगाने के दौरान स्कूटी रपट गई, और आनंदी देवी सड़क पर गिर गई घटना के दौरान उनके सिर में गंभीर चोट आई। जिससे उनकी मौके पर मौत हो गई।