दु:खद : दो सड़क हादसों में एक की मौत दो घायल

कालाढूंगी से शाकिर हुसैन कालाढूंगी। थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार की सुबह दो अलग अलग सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत…

कालाढूंगी से शाकिर हुसैन


कालाढूंगी। थाना क्षेत्र अंतर्गत गुरुवार की सुबह दो अलग अलग सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई जबकि 2 लोग घायल हो गए। चकलुवा देवीपुरा चौराहे पर एक स्कूल बस ने एक युवक को रौंद दिया जबकि टेढ़ी पुलिया के निकट वेन पलटने से उसमें दो लोग गंभीर घायल हो गए है। जानकारी के अनुसार गोस्वामी विद्या मंदिर कालाढूंगी की स्कूल बस संख्या यूके0 4 सी 4408 बच्चों को लेकर आ रही थी कि बस ने देवीपुरा चौराहे पर रतनपुर निवासी ग्राम प्रधान रमेश राम के 18 वर्षीय विनोद की बाइक को टक्कर मार दी जिसमें विनोद की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी।
कालाढूंगी पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर चालक को भी गिरफ्तार कर लिया। हादसे के बाद मृतक विनोद के घर में मातम छा गया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए हल्द्वानी भेज दिया। गोस्वामी विद्या मंदिर की स्कूल की बस से 40 दिनों के अंतराल में यह दूसरी घटना है इससे पहले भी इसी स्कूल के वाहन से एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी। इधर टेढ़ी पुलिया के निकट एक वेन अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गयी। हादसे में गाजियबाद लौट रहे दीपक चौहान 32 पुत्र मेहताब सिंह व अरुण सामी पुत्र आरएस सामी निवासी गाजियाबाद घायल हो गए। जिनको स्थानीय सीएचसी में इलाज के बाद हल्द्वानी भेज दिया गया।

मृतक विनोद ( फाइल फोटो )
मृतक विनोद ( फाइल फोटो )