दुखद खबर:- विवाह समारोह में आया दिल्ली का युवक रामगंगा नदी में डूबा, चली गई जान

भिकियासैण सहयोगी| दोस्त के साथ विवाह समारोह में आया दिल्ली का युवक रामगंगा नदी में डूब गया| नदी में नहाने के दौरान वह नदी के…

भिकियासैण सहयोगी| दोस्त के साथ विवाह समारोह में आया दिल्ली का युवक रामगंगा नदी में डूब गया| नदी में नहाने के दौरान वह नदी के भंवर में फंस गया|
घटना अल्मोड़ा के मासी पुलिस चौकी के सीमा की है, यहां सुतनिया में रामगंगा नदी में नहाते समय एक युवक रवीन्द्र की मौत हो गयी है|युवक दिल्ली का रहने वाला है वह चौखुटिया दोस्त के साथ शादी समारोह में आया था|
पुलिस चौकी मासी से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली से आए युवक रविन्द्र यादव पुत्र बिशन देव यादव उम्र लगभग 24 वर्ष शनिवार दोपहर बाद जब शादी समारोह से दिल्ली को लौट रहा था सुतनिया के पास रामगंगा नदी में दोस्त के साथ नहाने चला गया वह वहां गहरे पानी के भवर में फंस गया जहां उसकी मौत हो गयी शव को स्थानीय ग्रामीणों व पुलिस प्रशासन की मदद से निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए रानीखेत भेज दिया गया है साथ ही दिल्ली में मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी है|