दुखद(sad news)— डीएम कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक जसपाल सिंह का निधन… शोक की लहर

sad news

jaspal singh file photo

sad news: Senior Assistant Jaspal Singh dies

अल्मोड़ा, 24 जुलाई 2020
​जिलाधिकारी कार्यालय में वरिष्ठ सहायक के पद पर तैनात जसपाल सिंह बिष्ट (38) का आकस्मिक निधन(sad news)
हो गया है. उनके निधन से कर्मचारी संगठनों में शोक की लहर है.

दरअसल, एक सप्ताह पहले जसपाल सिंह अपने गृह क्षेत्र थपनिया, मनान में सड़क हादसे में चोटिल हो गए थे. कुछ दिन पहले ही हल्द्वानी के एक अस्पताल में उनका आपरेशन हुआ था. बीती रात उन्होंने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया(sad news) .

आवश्यक कार्यवाही के बाद शव को उनके गांव लाया जा चुका है. कुछ ही देर बाद मनान, सोमेश्वर में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

sad news 1
अपने बेटों के साथ जसपाल सिंह, फोटो उत्तरा न्यूज

जसपाल मूल रूप से ग्राम थपनिया, मनान सोमेश्वर के रहने वाले थे हाल में वह अपने परिवार के साथ यहां पांडेखोला में रहते थे. वह अपने पीछे अपनी वृद्ध माता, पत्नी व 2 मासूम बच्चों को रोते बिलखते छोड़ गए है.

जसपाल जिलाधिकारी कार्यालय में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत थे.कर्मचारियों ने बताया कि वह काफी मिलनसार व्यक्ति थे. उनके निधन (sad news) से कर्मचारी संगठनों में शोक की लहर है.

उनके निधन पर जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया, एडीएम बीएल फिरमाल, उप​ जिलाधिकारी सदर सीमा विश्वकर्मा, आपदा प्रबंधन अधिकारी राकेश जोशी, अपर जिला सूचना अधिकारी अजनेश राणा, उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार पाठक, जिलाध्यक्ष फैडरेशन सीएस नैनवाल, जिला मंत्री फैडरेशन पुष्कर सिंह भैसोड़ा समेत सभी कर्मचारियों ने शोक व्यक्त किया है.

अपडेट न्यूज के लिए हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करे

https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw