बड़ी खबर:- पांच दिन बाद गिरफ्त में आए नाबालिग से गैंग रेप के आरोपी, तीन गिरफ्तार ,एक अभी भी फरार

अल्मोड़ा:- जिले की एक तहसील में 13.वर्षीय किशोरी से गैंग रेप करने के पांच आरोपियों में तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तार…

nabalig

अल्मोड़ा:- जिले की एक तहसील में 13.वर्षीय किशोरी से गैंग रेप करने के पांच आरोपियों में तीन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, गिरफ्तार आरोपियों में बाप बेटे भी शामिल हैं,जबकि चौथा आारोपी को पुलिस फरार बता रही है, इस चर्चित मामले का एक आरोपी चंदन राम दो दिन पहले आत्महत्या कर चुका है, पुलिस टीम आरोपियों को न्यायालय़ पेश करने की तैयारी कर रही है| इस मामले में पांच दिन बाद ऩामजद आरोपियों की गिरफ्तारी हुई, डीएम ने इस मामले को राजस्व पुलिस से रेगुलर पुलिस को सौंपा था, मालूम हो कि 11 जून को मामला प्रकाश में आया था जब पेटदर्द की शिकायत पर अस्पताल लाई गई किशोरी को डाक्टरों ने गर्भवती बताया इसके बाद पीड़िता ने पूरी आप बीति सुनाई कि गांव के ही पांच लोगों ने उससे लंबे समय तक गैंगरेप किया, हालांकि इस दौरान पीड़िता का गर्भपात हो गया और अभी भी अस्पताल में डाक्टरों की देखरेख में उसका उपचार चल रहा है, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार राजन राम उसका बेटा पंकज आर्या , और महेन्द्र कुमार को उनके घरों से गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि चौथा आरोपी फरार बताया जा रहा है|