Uttarakhand से दुखद खबर – नए साल का जश्न मनाने आए दो पर्यटकों की मौत,बर्फ में सने दिखे शव

चमोली,01जनवरी2021- नए साल के जश्न के बीच एक बुरी खबर भी सामने आई है। नए साल का जश्न मनाने औली पहुंचे दो पर्यटकों की मौत…

breaking-news-uttarakhand

चमोली,01जनवरी2021- नए साल के जश्न के बीच एक बुरी खबर भी सामने आई है। नए साल का जश्न मनाने औली पहुंचे दो पर्यटकों की मौत की सूचना है।औली से करीब पांच किमी ऊपर गौरसों बुग्याल के पास इनके शव दिखे हैं। घटना की सूचना बीती देर सायं को किसी पर्यटक से लगी, सूचना मिलने पर वन विभाग भी हरकत में आया और रेंज आफिसर चेतना कांडपाल ने संबंधित अनुभाग के अधिकारियों को मौके पर भेजा, घटना सही निकली और दोनों पर्यटक मृत अवस्था मे है।

Breaking:: अल्मोड़ा में कोरोना संक्रमित की मौत

जानकारी के मुताबिक दोनों पुरुष है। वन विभाग द्वारा घटना की जानकारी पुलिस-प्रशासन को देने के बाद पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है।पर्यटक कहाँ के है, और कहाँ ठहरे थे,और घटना कब हुई इन सबकी जानकारी फिलहाल जुटाई जा रही है। पता लगा है कि दोनों शव आधे बर्फ से भी ढके हैं।

इसे भी देखें