चौखुटिया से सहयोगी की रिपोेर्ट:- मंगल वार को फिर एक दुखद व दर्दनाक खबर सामने आई है| चौखुटिया मासी के सोमनाथ कलौनी के पास रामगंगा नदी में नहाते समय रिश्ते के भाई योगेंद्र पुत्र रतन सिंह उम्र 17 वर्ष, अजय पुत्र शोभन सिंह उम्र 18 वर्ष की डूबने से मौत हो गई|
दोनों नदी में नहाने उतरेंथे और रिश्ते में दोनों युवक चचेरे भाई बताए जा रहे हैं| पता लगा है कि मृतक यहां रिश्तेदारी में आए थे| मृतक अजय चंडीगढ़ में 12वीं की परीक्षा देकर गांव आया था जबकि योगेंद्र 12वीं में राईका महाकालेश्वर में पढ़ता था दोनों युवक नौगांव अखोडिया के रहने वाले हैं| घटना के बाद परिजन बदहवास हैं और क्षेत्र में शोक की लहर है|