देवभूमि में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार छह लोगों की मौत, हताहतों में दो बच्चे भी शामिल

डेस्क-: सोमवार को उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है , दिल दहलाने वाली इस घटना में भाई व बहिन का परिवार के छह…

डेस्क-: सोमवार को उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है , दिल दहलाने वाली इस घटना में भाई व बहिन का परिवार के छह लोगों की मौत हो गई| घटना में मृतक पवन नेगी का परिवार, उसकी बहिन का परिवार व बुआ की मौत हो गई| उत्तरकाशी के बानपुर के पास यह हादसा हुआ कार गहरी खाई में गिर गई|
कार संख्या यूके-07-5274 बानपुर से त्यूणी आ रही थी,मृतकों में एक पुरुष 3 महिलाओं समेत 2 बच्चे भी शामिल
बानपुर के समीप 600 मीटर गहरी खाई में कार गिर गई जिसमें छह लोग काल के गाल में समा गए| मिली जानकारी के अनुसार सीआईएसएफ में कार्यरत पवन नेगी कार चला रहे थे दुर्घटना में पवन नेगी 32,उनकी पत्नी रश्मि नेगी24 ,4 वर्ष की पुत्री इशिका,उनकी बहिन सुमन तोमर, सुमन का पुत्र आरंभ व बुआ मूर्तो देवी की मौत हो गई, बचाव टीम ने खाई से सभी शवों को बाहर निकाल लिया है|पवन अपने गांव बानपुर जा रहे थे, वह इकलौते पुत्र थे, भाई बहिन व उनके परिवार के साख हुए इस हादसे से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर है|