भिकियासैंण(अल्मोड़ा):04 अप्रैल-
अल्मोड़ा के भिकियासैंण तहसील से सात किमी दूर दुगोलीबाग के समीप रामगंगा नदी में नहाते समय गहरे पानी में डूब जाने से तीन युवाओं की मौत हो गयी है।(sad news)
जानकारी मिलने के बाद प्रशासन ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू कर शवों को नदी से बाहर निकाला है।
जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर 12 बजे से आसपास ग्राम फलसों के सात युवक रामगंगा नदी में नहा रहे थे। जिसमें से तीन तेज जलधारा में बहकर भंवर में फसं कर डूब गए|
तीनों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला तब तक उनकी मौत हो गई थी तीनों की पहचान पहचान चंदनसिंह( 25),दीपक (19),बीरेंद्र (27) के रूप में हुई।
सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी राहुल शाह,प्रभारी तहसीलदार हेंमत मेहरा व दिवान गिरी,पुलिस चौकी प्रभारी देवेंद्र सामंत सहित रेग्यूलर,राजस्व पुलिस व स्थानीय लोग पहुच गये।
तीन शवों को कब्जे में लेकर राजस्व पुलिस ने पंचनाने की कार्यवाही शुरू कर दी है तथा मृतको के परिवारजनों को सूचना भेज दी है।
घटना स्थल से फलसों लगभग 20 किमी दूर है| घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया है|