दुखद(sad news): अल्मोड़ा में नदी में नहाने के दौरान डूबे तीन युवकों की मौत

दुखद: अल्मोड़ा में नदी में नहाने के दौरान डूबे तीन युवकों की मौत

IMG 20200404 142740
IMG 20200404 142740

भिकियासैंण(अल्मोड़ा):04 अप्रैल-
अल्मोड़ा के भिकियासैंण तहसील से सात किमी दूर दुगोलीबाग के समीप रामगंगा नदी में नहाते समय गहरे पानी में डूब जाने से तीन युवाओं की मौत हो गयी है।
(sad news)

IMG 20200404 WA0015

जानकारी मिलने के बाद प्रशासन ने स्थानीय गोताखोरों की मदद से रेस्क्यू कर शवों को नदी से बाहर निकाला है।

जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर 12 बजे से आसपास ग्राम फलसों के सात युवक रामगंगा नदी में नहा रहे थे। जिसमें से तीन तेज जलधारा में बहकर भंवर में फसं कर डूब गए|

तीनों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला तब तक उनकी मौत हो गई थी तीनों की पहचान पहचान चंदनसिंह( 25),दीपक (19),बीरेंद्र (27) के रूप में हुई।

सूचना मिलते ही उपजिलाधिकारी राहुल शाह,प्रभारी तहसीलदार हेंमत मेहरा व दिवान गिरी,पुलिस चौकी प्रभारी देवेंद्र सामंत सहित रेग्यूलर,राजस्व पुलिस व स्थानीय लोग पहुच गये।

तीन शवों को कब्जे में लेकर राजस्व पुलिस ने पंचनाने की कार्यवाही शुरू कर दी है तथा मृतको के परिवारजनों को सूचना भेज दी है।

घटना स्थल से फलसों लगभग 20 किमी दूर है| घटना के बाद मृतकों के घर में कोहराम मच गया है|