Sad news – Three-month-old girl died in home quarantine with mother
चम्पावत सहयोगी, 25जून2020- मां के साथ होम क्वारेंटीन के नियमों के चहत रह रही एक तीन माह की बच्ची की मौत हो गई.
चम्पावत जिले से यह दुखद सूचना(sad news) सामने आई है. प्रशासन की अनुमति के बाद मृत बच्ची का अंतिम संस्कार कर दिया गया, प्रशासन के मुताबिक बच्ची दिल के गंभीर बीमारी से ग्रसित थी और दिल्ली से उसका उपचार चल रहा था.
मृत बच्ची की मां सुनीता अभी होम क्वारंटीन में मायके में ही है.
जानकारी के मुताबिक तीन माह की मासूम भाव्या अपनी मां सुनीता बिष्ट के गुरुग्राम से एक सप्ताह पूर्व अपने मायके बाजरीकोट आई थी.
नियमों के मुताबिक मां और नन्हीं बेटी को घर में ही होम क्वारेंटीन किया गया था.
गुरुवार की सुबह अचानक बच्ची की मौत हो गई.घटना की जानकारी मिलने पर डाक्टरों की टीम मौके पर पहुंची और हालात का जायजा लिया. मौके पर गए डाक्टर के अनुसार बच्ची दिल की बीमारी से ग्रसित थी और दिल्ली के,एक अस्पताल से उसका उपचार भी चल रहांथा.
इस दुखद(sad news) घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है.मासूम की मौत से हर कोई दुखी है.
ताजा अपडेट.के लिए हमारे इस यूट्यूब चैनल लिंक को क्लिक कर सब्सक्राइब करें