दर्दनाक(sad news): बिजली के पोल से गिरकर इलेक्ट्रीशियन की मौत, परिजनों में कोहराम

Sad news,

अल्मोड़ा:- बिजली लाइन में मरम्मत कर पोल से उतर रहे इलेक्ट्रीशियन नीचे गिर गया| इस दर्दनाक(sad news) हादसे में उसकी मौत हो गई|

शव का पोस्टमार्टम कर पुलिस ने शव परिजनों को सौंप दिया है|

बताया जा रहा है कि मृतक कर्मचारी यूनियन का अध्यक्ष भी था।

जानकारी के अनुसार द्वाराहाट के बड़ेत के मूल निवासी निवासी भुवन राम पुत्र एमईएम रानीखेत में इलेक्ट्रीशियन के पद पर कार्यरत थे।

शुक्रवार की पूर्वाह्न बारिश के दौरान भुवन सोमनाथ मैदान के पास विद्युत लाइन में आए फॉल्ट की मरम्मत के पोल पर चढ़े थे।

और इसी बीच वह पोल से गिर गए गंभीर रूप में साथी कर्मचारी स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें राजकीय चिकित्सालय लाए, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

इलेक्ट्रीशियन भुवन मौत की सूचना के बाद एमईएस के तमाम कर्मचारी भी चिकित्सालय में पहुंच गए।

कोतवाली की एसएसआई बसंती आर्या के नेतृव में पुलिस ने चिकित्सालय जाकर पंचनामा व पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हटशप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर ‘फीड’ लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज https://www.facebook.com/www.uttranews व न्यूज ग्रुप https://www.facebook.com/groups/766534536785751 से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें.
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube चैनल को सबस्क्राइब करें https://www.youtube.com/channel/UCq1fYiAdV-MIt14t_l1gBIw/
हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े https://t.me/s/uttranews1