दुखद(sad news) – सामाजिक कार्यकत्री धनी शाही का निधन, सामाजिक संगठनों में शोक की लहर

Sad news

IMG 20200616 132331

अल्मोड़ा,16जून2020- अल्मोड़ा से एक दुखद सूचना(sad news) आई है.पूर्व बाल विकास अधिकारी एंव सक्रिय सामाजिक कार्यकत्री धनी शाही का निधन हो गया.

मंगलवार सुबह 11 बजे उनकी तबीयत खराब हो गई लोग उन्हें अस्पताल ले गए जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

अपराह्न ढाई बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.

सुश्री शाही उम्र 66 वर्ष पतंजलि योग पीठ(महिला समिति) से जुड़ी थी.

IMG 20200616 132331

अल्मोड़ा रोटी बैंक में अपनी अभूतपूर्व सेवा देने वाली रहीं. वह जाखनदेवी चौधरीखोला में रहती थीं. उनके निधन से सामाजिक संठनों में शोक की लहर है.

सामाजिक कार्यकर्ता त्रिलोचन जोशी, पालिका सदस्य अमित साह मोनू, बीदेपी जिलाध्यक्ष रवि रौतेला, विनीत बिष्ट सहित कई लोग सूचना मिलते ही उनके घर पहुंच गए. सभी ने गहरा दुख व्यक्त किया है वह रेडक्रास से भी जुड़ी थीं.

परिजनो के मुताबिक सुबह वह खुद को दिखाने गई थी करबला के समीप पहुंचते ही उनकी तबीयत खराब हो गई. जहां से उन्हें जिला अस्पताल लाया गया जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.