अल्मोड़ा, 29 मई 2020
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद(Abvp) के पूर्व नगर मंत्री शैलेश कोरंगा (Shailesh koranga) शैलू का निधन हो गया है. वह लंबे समय से अस्वस्थ्य चल रहे थे. उनके निधन से संगठन व उनके गृह क्षेत्र में शोक की लहर है.
मूल रूप से बागेश्वर में दुगनाकुरी तहसील के ग्राम कलोड़ी निवासी शैलेश कोरंगा(Shailesh koranga) उम्र करीब 23 वर्ष पुत्र गोविंद कोरंगा ने एसएसजे परिसर(ssj campus) अल्मोड़ा से बीएससी की पढ़ाई की. लेकिन स्वास्थ्य खराब होने के चलते उन्हें अपनी पढ़ाई अधूरी में छोड़नी पड़ी. जिसके बाद वह अपने गांव लौट गए थे.
वर्तमान में वह अपने परिवार के साथ बागेश्वर के मंडलसेरा में रहते थे. आज सुबह उनका निधन हो गया. शैलेश की 2 बहनें और एक छोटा भाई है. एक बहन की शादी हो चुकी है.
कोरंगा एसएसजे में पढ़ाई के साथ ही लंबे समय तक अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े रहे. वह अल्मोड़ा में अभाविप के नगर मंत्री के पद पर भी रहे. उनके निधन पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने दुख जताया है.