दु:खद: 11वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान, परिजनों में मचा कोहराम, पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

11वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर दी जान

मृतका, फाइल फोटो

डेस्क। काशीपुर के देवीपुरा में कक्षा 11वीं की एक छात्रा ने फांसी के फंदे में झूल अपनी जीवनलीला समाप्त कर डाली। छात्रा ने यह कदम क्यों उठाया फिलहाल इसकी जानकारी मालूम नहीं हो सकी है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुबह करीब साढ़े 8 बजे ग्राम खड़कपुर देवी निवासी प्रीति (16) पुत्री नंद राम ने घर के कमरे में कुंडे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। प्रीति अलीगंज रोड स्थित सरोजनी देवी तारावती सरस्वती विद्या मंदिर 11वीं कक्षा की छात्रा थी। मृतका चार बहनों में से सबसे छोटी है। उसकी सबसे बड़ी बहन की शादी हो चुकी है।

घटना के दौरान प्रीति की मां घर के बाहर काम कर रही थी जबकि उसका एक भाई दुकान पर गया था। मृतका के पिता नंद राम तहसील में पीआरडी के पद पर कार्यरत है। घटना के दौरान वह डयूटी पर थे। इस मार्मिक घटना के बाद गांव समेत क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। प्रीति की मौत से परिजनों का रो—रो कर बुरा हाल है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।


बताया जा रहा है कि प्रीति फिजिक्स और केमिस्ट्री का ट्यूशन पढ़ती थी। जबकि परिवार वालों ने चाहा था कि वह गणित का भी टयूशन पढ़े। आशंका जताई जा रही है कि इसी वजह से उसने यह आत्मघाती कदम उठाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

उत्तरा न्यूज की फीड व्हाट्सएप पर पाने के लिए 9456732562, 9412976939 और 9639630079 पर फीड लिख कर भेंजे…..
आप हमारे फेसबुक पेज ‘उत्तरा न्यूज’ व न्यूज ग्रुप uttra news से भी जुड़कर अपडेट प्राप्त करें|
यूट्यूब पर सबसे पहले अपडेट पाने के लिए youtube पर uttranews को सब्सक्राइब करें…….


इसे भी पढ़ें

https://uttranews.com/2019/12/08/painful-innocent-went-to-gaushala-with-mother-guldar-brought-down-death-only-sister-of-two-sisters-is-dead-terror-in-village/