उत्तराखंड पहुंचे सचिन पायलट, बीजेपी पर साधा निशाना, कहीं ये बड़ी बातें

उत्तराखंड में चुनाव बेहद ही नजदीक है। ऐसे में तमाम पार्टियां एक-दूसरे पर पलटवार करते हुए नजर आ रही है। आपको बता दे की congress…

Sachin Pilot reached Uttarakhand, targeted BJP

उत्तराखंड में चुनाव बेहद ही नजदीक है। ऐसे में तमाम पार्टियां एक-दूसरे पर पलटवार करते हुए नजर आ रही है। आपको बता दे की congress के तमाम नेता भी BJP पर पलटवार करने में जुटे हैं ऐसे में आज congress के वरिष्ठ नेता और Rajasthan के पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने केंद्र की BJP सरकार पर साधा निशाना साधा।

उत्तराखंड मांगे भू—कानून मुद्दा चल रहा है या जिन्दाबादी नारों में खो गया है


सचिन पायलट ने कहा कि जो कहते थे हम मंहगाई कम करेंगे लेकिन वो ऐसा नही कर पाए उनके अनुसार आज देश मे ना केवल गैस महंगी है इसके अलावा किचन की हर चीज महंगी कर दी है इसके अलावा petrol diesel के दाम कहा पहुच गए हैं सब जानते हैं । उनके अनुसार जिस तरह से ये सरकार विपक्षी नेताओं की जासूसी कर रही है इससे इस सरकार का चाल चरित्र चेहरा साफ हो गया है।

उत्तराखंड -शिक्षा मंत्री को गांव के लोगों ने घेरा, पूछे ऐसे सवाल कि छूट गया पसीना


आपको बता दें कि सचिन पायलट ने साफ तौर पर कहा कि जिस government के कैबिनेट मंत्री कांग्रेस join कर रहे हैं उससे आप समझ सकते हैं BJP की जमीन खिसक चुकी है। उनके अनुसार चाहे महंगाई हो या अन्य तमाम मुद्दे सभी जनता के मुद्दे हैं।कांग्रेस ने जनता के मुद्दों को उठाने का काम किया है ।

सनसनीखेज मामला : 24 घंटे में महिला संग दो बार हैवानियत, घर में घुसकर किया दुष्कर्म