अल्मोड़ा: पाटिया निवासी सचिन जूझ रहे गंभीर बीमारी से, आपके आर्थिक सहयोग की दरकार

Almora: Patiya resident Sachin is battling serious illness, your financial support is needed अल्मोड़ा, 28 सितंबर 2022- ताकुला विकासखंड के पाटिया गांव निवासी  सचिन पांडे(शानू)…

IMG 20220928 082547

Almora: Patiya resident Sachin is battling serious illness, your financial support is needed

अल्मोड़ा, 28 सितंबर 2022- ताकुला विकासखंड के पाटिया गांव निवासी  सचिन पांडे(शानू) पुत्र  हरीश चंद्र पांडे  का स्वास्थ्य अत्यंत खराब है।
वह फेफड़े के गंभीर संक्रमण से जूझ रहे हैं और  5 दिनों से दिनों से  फरीदाबाद के निजी अस्पताल के आईसीयू (ICU)वार्ड में एडमिट है।


मेडिकल रिपोर्ट एवं डॉक्टर के अनुसार उसके फेफड़े गंभीर रूप से संक्रमित हैं तथा उसके शरीर के अन्य भागों में भी संक्रमण फैला हुआ है इस कारण से उसकी स्थिति  अत्यंत नाजुक बनी हुई है।

Sachin is battling serious illness, your financial support is needed
Sachin is battling serious illness, your financial support is needed

  अस्पताल द्वारा  सचिन के इलाज का अनुमानित खर्च 500000 (पांच लाख)से ऊपर बताया है। परिवार की आर्थिक स्थिति मजबूत ना होने के कारण परिवार इस खर्च को उठाने में असमर्थ हो रहा है।


यदि आप भी ऐसे वक्त में मानवता के नाते  मदद करना चाहें तो   सामर्थ्य अनुसार सचिन को आर्थिक सहयोग करें। आपका एक छोटा सा सहयोग भी सचिन के उपचार में बड़ी राहत‌बन सकता है।
आप नीचे दिए गए माध्यमों से मदद कर सकते हैं।

Gpay/ phonepe- 8512093988(sachin pandey)

Name – Sachin pandey
Ac. No. – 920010004842989
IFSC code UTIB0003013
Axis bank almora