सभासद प्रत्याशी अमित ने किया जनसंपर्क

लक्ष्मेश्वर वार्ड के विभिन्न मोहल्लों में किया जनसंमपर्क अल्मोड़ा:- नगरपालिका परिषद के लक्ष्मेश्वर वार्ड से सभासद प्रत्यासी अमित साह मोनू ने शनिवार को जीवनपुर, चौसार,…

IMG 20181028 WA0155

लक्ष्मेश्वर वार्ड के विभिन्न मोहल्लों में किया जनसंमपर्क

IMG 20181028 WA0155

अल्मोड़ा:- नगरपालिका परिषद के लक्ष्मेश्वर वार्ड से सभासद प्रत्यासी अमित साह मोनू ने शनिवार को जीवनपुर, चौसार, तल्ला चौसार,कपीना में जनसंपर्क किया और लोगों की समस्या सुनी | इस दौरान उन्होंने चुनाव में उनके पक्ष में मतदान की अपील की|
इस दौरान उनके साथ ललित मोहन मुनगली ,संजय जोशी,प्रदीप बोरा ,गौरव पांडेय,चंद्रशेखर लोहनी ,चेतन जोशी ,पीयूष बौनी,मनोज साही, कमल जिनवाल, विनोद चौहान, धीरज पांडेय, बन्टी कोरंगा,अनुज जोशी, सौरव मेहरा आदि कार्यकर्ता मौजूद थे|

IMG 20181028 WA0151