उधमसिंह नगर:: नानकमत्ता थाना क्षेत्र में 4 लोगों की निर्मम हत्या का खुलासा, पुलिस टीम को सीएम ने दिया ढ़ाई लाख का पुरस्कार

ruthless killing of 4 people in Nanakmatta police station area disclosed

Screenshot 2022 0103 182100
ruthless killing of 4 people in Nanakmatta police station area disclosed

नानकमत्ता, 03 जनवरी 2022- 29 दिसंबर नानकमत्ता क्षेत्र के सिद्धानवदिया गांव में हुई चार लोगों की हत्या प्रकरण का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। मामले में तीन की गिरफ्तारी हुई है। एक की भूमिका की जांच की जा रही है।

घटनाक्रम के मुताबिक 29 दिसंबर को दिन में करीब 1 बजे सूचना प्राप्त हुई कि देवा नदी के किनारे ग्राम सिद्धानवदिया के पास 2 शव पड़े हैं इस सूचना पर नानकमत्ता पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा कि 2 व्यक्तियों के गले धारदार हथियार से रेत कर व घोप कर निर्मम हत्या कर दी गयी थी।

उक्त शवों की पहचान करने पर शव अंकित रस्तोगी उर्फ अजय पुत्र शिवशंकर रस्तोगी निवासी नानकमत्ता उम्र करीब 28 वर्ष व उदित रस्तोगी पुत्र अनिल रस्तोगी निवासी कस्बा शाही जिला बोली उम्र 21 वर्ष के रूप में हुयी।

मौके पर जानकारी प्राप्त हुयी कि मृतक अंकित के घर में स्थिति संदिग्ध है जिस पर नानकमत्ता पुलिस मृतक के घर पहुंची तो घर के अन्दर अंकित रस्तोगी की माता आशा देवी पत्नी शिवशंकर रस्तोगी उम्र 55 वर्ष व नानी सन्नो देवी पत्नी स्व0 हजारा सिंह निवासी शाही जिला बरेली उम्र 75 वर्ष के शव बरामद हुये जिनके गले भी धारदार हथियार से रेत कर निर्मम हत्या की गयी थी। इस पूरे मामले में 4 लोगों की निर्मम हत्या की घटना से नानकमत्ता क्षेत्र में दहशत व असुरक्षा का माहौल उत्पन्न हो गया।

मामले में आदेश कुमार की तहरीर के आधार पर थाना नानकमत्ता मुकदमा FIR NO. 351/2021 U/S. 302/201 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया। उच्च अधिकारी गण सूचना पाकर तुरन्त मौके पर पहुंचे व डॉग स्क्वॉड टीम व फोरेन्सिक टीम व एस०ओ०जी०/ सर्विलांस टीम व जनपद ऊधम सिंह नगर के समस्त थानों से कुशल अधिकारी गण व कर्मचारी गण को एकत्रित किया गया व उप महा निरीक्षक महोदय कुमाऊं परिक्षेत्र, नैनीताल के आदेश के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदव जनपद ऊधम सिंह नगर के दिशा निर्देशन में सीसीटीवी फुटेज अवलोकन करने, सुरागरसी पतारसी, पूछताछ करने व सर्विलांस हेतु 20 टीमों का गठन किया गया।

मृतक अंकित रस्तोगी के सगे सम्बन्धी व मित्रमण्डली व संदिग्ध व्यक्तियों से गहनता से पूछताछ करते हुए घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन व सुरागरसी पतारसी करते हुए कड़ी से कड़ी जोड़ कर आज यानि 3 जनवरी को पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त रानू रस्तोगी, विवेक वर्मा, मुकेश वर्मा उर्फ राहुल को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त कार बैगनार न०-UA06 E 6212 व लूटे गये 35,000/- रुपये बरामद किये गये उच्चाधिकारीगण द्वारा पुलिस टीम के उत्तसाह वर्धन वव सफल अनावरण के लिए पुलिस टीम को नगद ईनाम की घोषणा की गयी।

यह रही हत्याकांड की वजह

1- रानू रस्तोगी पुत्र अनिल रस्तोगी उम्र 24 वर्ष निवासी गुरुद्वारा रोड नानकमत्ता
2- विवेक वर्मा पुत्र ओमप्रकाश वर्मा उम्र 19 वर्ष निवासी सुभाष कालोनी रुद्रपुर
3- मुकेश शर्मा उर्फ राहुल रस्तोगी पुत्र तुलसी राम उम्र 23 वर्ष निवासी सुभाष कालोनी रुद्रपुर

फरार अभियुक्त
सचिन सक्सेना पुत्र स्व0 राजकुमार सक्सेना नि० सिंह कालोनी खटीमा

पुलिस टीम पर पुरस्कारों की बरसात
उक्त हत्याकांड का खुलासा करने वाली टीम को मुख्यमंत्री द्वारा ढाई लाख रुपए, डीजीपी उत्तराखंड द्वारा 1 लाख, डीआईजी कुमाऊ रेंज द्वारा 50 हजार व एसएसपी उधम सिंह नगर द्वारा 25 हजार इनाम व विधायक नानकमत्ता महोदय द्वारा 11000 रुपये प्रदान करने की घोषणा की गई है।