प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगभग पांच सालों के बाद दो दिवसीय रूस यात्रा पर गए हैं। व्लादिमीर पुतीन के साथ पीएम मोदी की बातचीत द्विपक्षीय आर्थिक सहयोग और यूक्रेन समेत विभिन्न विषयों पर केंद्रित रही।रूस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शानदार स्वागत किया गया।
मॉस्को के रेड स्कॉयर में एक कार्यक्रम की कई तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।वही इस कार्यक्रम के एक वीडियो ने तो सोशल मीडिया यूजर्स का दिन बना दिया है। इस वीडियो में दरअसल रूस की एक छोटी सी बच्ची पंजाबी आउटफिट में नजर आ रही है। साथ ही ढोल की धुन के साथ वो दिल खोलकर डांस कर रही है।
बच्ची के भांगड़ा ने तो यूजर्स का दिल जीत लिया है। इंडियन आउटफिट में बच्ची बेहद क्यूट लग रही है।एएनआई ने अपने X के हैंडल पर इसका वीडियो शेयर भी किया है।
देखिए….https://twitter.com/ANI/status/1810291437642125812?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1810291437642125812%7Ctwgr%5E41867c5865a2a743a3a6979b7e9340a06a63443b%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fapi-news.dailyhunt.in%2F